/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/17/thailandrailwaytrack-43.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )
थाईलैंड के सोंगखला प्रांत में मंगलवार को एक रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट रेलवे ऑफ थाईलैंड (एसआरटी) के अनुसार, घटना सुबह 6.24 बजे हुई और विस्फोट ट्रैक के एक हिस्से में हुआ जहां मरम्मत का काम चल रहा था. पीड़ित तीन एसआरटी अधिकारी थे. यह खंड उन बिंदु से केवल 200 मीटर की दूरी पर था जहां 3 दिसंबर को एक और विस्फोट हुआ था, जिससे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी.
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )