काबुल में सांसद के घर पर तालिबानी हमला, 10 लोगों की मौत

आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच 13 घंटे की मुठभेड़ गुरुवार सुबह खत्म हुई।

आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच 13 घंटे की मुठभेड़ गुरुवार सुबह खत्म हुई।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
काबुल में सांसद के घर पर तालिबानी हमला, 10 लोगों की मौत

File Photo- Getty images

काबुल में एक सांसद के घर को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला बुधवार की शाम को हेलमंड के सांसद मीर वली के निवास पर किया गया।

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, तीन हमलावरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। उनमें से एक ने विस्फोटक से धमाका करके दूसरे बंदूकधारियों की गोलीबारी के लिए रास्ता बनाया।

सांसद अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे।

आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच 13 घंटे की मुठभेड़ गुरुवार सुबह खत्म हुई। इसमें सभी हमलावर मारे गए।

सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, मीर वली के परिवार के चार सदस्यों सहित सात लोग, कंधार के सांसद के पुत्र ओबेदुल्ला बरिकाजी और दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं।

क्राइसिस रिस्पांस यूनिट के सदस्य और विशेष बलों को घटना स्थल पर तैनात किया गया है। छिटपुट गोलीबारी की आवाज पूरी रात भर सुनाई देती रही।

Source : IANS

Explosion Kabul afghanistan
Advertisment