अफगानिस्तान: दोहरे धमाके से दहला काबुल, 3 पत्रकारों समेत 25 की मौत

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल के शदरक इलाके की एनडीएस इंटेलिजेंस सर्विस की बिल्डिंग के पास दो बम ब्लास्ट हुए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अफगानिस्तान: दोहरे धमाके से दहला काबुल, 3 पत्रकारों समेत 25 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को दोहरे बम विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक मीडिया एडवोकेसी एजेंसी के हवाले से बताया कि मृतकों में अफगानिस्तान के तीन पत्रकार भी हैं।

Advertisment

एक पुलिस अधिकारी ने एफे को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने सुबह लगभग आठ बजे पुलिस डिस्ट्रिक्ट 9 में शाश डराक इलाके में खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इस विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई और पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया।

काबुल पुलिस प्रमुख दाऊद अमीन ने कहा कि पहले बम विस्फोट के लगभग आधे घंटे बाद दूसरा विस्फोट हुआ।

पहला विस्फोट कवर करने के लिए इकट्ठा हुए पत्रकारों के एक समूह के पास दूसरा विस्फोट हुआ।

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता स्टैनेकजई ने कहा, 'शुरुआती जानकारी से पता चला है कि दूसरा विस्फोट भी एक आत्मघाती हमला था। हमलावर ने इलाके में पहुंचने के लिए खुद को पत्रकार बताया था और उसके हाथ में एक कैमरा था।'

पहले घटनास्थल के पास इकट्ठा हुए पत्रकारों और नागरिकों के बीच में हमलावर ने खुद को उड़ा दिया। 

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसे भी पढ़ें: 26/11 हमले की सुनवाई से जुड़े चीफ प्रॉसेक्यूटर को पाक ने हटाया

Source : News Nation Bureau

blast-in-kabul afghanistan
      
Advertisment