Advertisment

अफगानिस्तान में वॉलीबाल मैच के दौरान विस्फोट, 4 की मौत

अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में एक वॉलीबाल मैच के दौरान हुए एक विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अफगानिस्तान में वॉलीबाल मैच के दौरान विस्फोट, 4 की मौत
Advertisment

अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में एक वॉलीबाल मैच के दौरान हुए एक विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "ताला-ओ-बारफाक जिले में शुक्रवार शाम को सैंकड़ों लोग मैच देख रहे थे तभी मैदान विस्फोट से दहल उठा." किसी आतंकवादी समूह ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

अफगानिस्तान में आतंकवाद और इससे मुकाबला करने में दो हफ्ते पहले 70 लोगों की मौत हो चुकी है. जोजजान प्रांत के अक्सा जिले के गवर्नर गुलाम साखी सुभानी ने कहा कि जिले में सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुई हिंसा की ताजा घटनाओं में नौ आतंकवादियों और सात सुरक्षा बलों सहित 16 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तरी कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब जिले के गवर्नर महबूबुल्लाह सईदी ने पुष्टि की है कि जिले में सरकारी बलों और तालिबान आतंकियों के बीच हुए संघर्ष में 13 हथियारबंद आतंकी और तीन सुरक्षकर्मी मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सईदी ने कहा कि शनिवार रात तालिबान आतंकवादियों ने कुंजक क्षेत्र में सुरक्षा जांच चौकियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ कई घंटों तक चली.

सेना ने रविवार को एक बयान में कहा, 'एक अन्य मामले में सरकारी बलों ने दक्षिणी जाबुल प्रांत के र्अगदाब जिले में तालिबान के ठिकाने का भंडाफोड़ कर उसके आठ लड़ाकों को ढेर कर दिया और 12 अन्य घायल हो गए.'

सेना द्वारा रविवार को जारी एक अन्य बयान के अनुसार, शनिवार को उरुजगन प्रांत की राजधानी तिरिन कोट के बाहरी इलाकों में सैन्य अभियानों में 15 आतंकवादी मारे गए हैं. सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजई के अनुसार, शनिवार को बाल्ख प्रांत में सैन्य विमान ने तालिबान के मोटरसाइकिल काफिले पर बमबारी की, जिसमें 12 आतंकवादी मारे गए.

हालांकि शनिवार शाम हेरात प्रांत में एक पुलिस स्टेशन पर तालिबान के हमले में दो नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. विश्लेषकों ने कहा है कि अफगानिस्तान में सरकारी बलों ने कड़कड़ाती सर्दी में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

Explosion in Afghanistan afghanistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment