Advertisment

अफगानिस्तान में अमेरिकी एयरबेस पर धमाका , 4 मरे 14 घायल

अफगानिस्तान में मौजूद सबसे बड़े अमेरिकी एयरबेस पर शनिवार सुबह को धमाका हुआ।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अफगानिस्तान में अमेरिकी एयरबेस पर धमाका , 4 मरे 14 घायल

फाइल फोटो

Advertisment

अफगानिस्तान में मौजूद सबसे बड़े अमेरिकी एयरबेस पर शनिवार सुबह को धमाका हुआ। इस हमले में तकरीबन 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। नाटो से जारी बयान में बताया गया,' हम बगराम एय़रबेस पर सुबह 5.30 बजे धमाके के पुष्टि करते है। इस हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हो गयी।'

धमाके की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम और फोर्स प्रोटेक्शन को मौके पर भेजा गया है। हालांकि एयरबेस पर धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है।फिलहाल किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसे भी पढ़े:अफगानिस्तान के जर्मन दूतावास पर आत्मघाती कार हमला, 2 मरे 32 घायल

काबुल के करीब इस एयरबेस को तालिबानी अक्सर ही निशाने पर ले लेते है। गौरतलब है कि बीते दो दिनों में इस तरह का ये दूसरा हमला है। गुरुवार की रात उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती हमला किया गया था।

Source : News Nation Bureau

german-consulate explosion at us airbase in Afghanistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment