लंदन के टावरहिल्स स्टेशन में विस्फोट (फाइल फोटो)
लंदन के टावर हिल स्टेशन में विस्फोट की खबर है। मंगलवार को टावर हिल स्टेशन में कम तीव्रता वाले धमाके के बाद इस स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
जिस ट्रेन में यह धमाका हुआ है वह पूर्वी लंदन से इलिंग ब्रॉडवे जा रही थी। विस्फोट में करीब पांच लोगों के घायल होने की खबर है।
हादसे के बाद ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने कहा, 'फायर अलर्ट के बाद इस स्टेशन पर अधिकारियों को भेजा गया है। स्टेशन को फिलहाल बंद कर दिया गया है।'
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने इस विस्फोट को संदिग्ध मानने से इनकार कर दिया है। बीटीपी के मुताबिक, 'मोबाइल फोन चार्जर के गरम होने की वजह से आग लगी और फिर विस्फोट हुआ।'
Incident at Tower Hill station is not suspicious. Fire believed to have been caused by mobile phone charger overheating. @LondonFirepic.twitter.com/LGC8LtEiXi
— BTP (@BTP) September 26, 2017
इस मामले से जुड़ी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
HIGHLIGHTS
- लंदन के टावर हिल स्टेशन में विस्फोट की खबर है
- मंगलवार को टावर हिल स्टेशन में कम तीव्रता वाले धमाके के बाद इस स्टेशन को बंद कर दिया गया है