जिनेवा में भारतीय राजदूत से मिले बलूच नेता बुगती

बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहामदाग बुगती ने भारतीय वीजा के लिए जल्द ही आवेदन कर सकते हैं। जिनेवा में भारतीय दूतावास जाकर इस बारे में जानकारी हासिल की।

बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहामदाग बुगती ने भारतीय वीजा के लिए जल्द ही आवेदन कर सकते हैं। जिनेवा में भारतीय दूतावास जाकर इस बारे में जानकारी हासिल की।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जिनेवा में भारतीय राजदूत से मिले बलूच नेता बुगती

ब्रहामदाग बुगती (फाइल फोटो)

बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहामदाग बुगती मंगलवार को जनेवा में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से मुलाकात की। वह जल्द ही भारतीय वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बुगती ने इस संबंध में दूतावास से जानकारी हासिल की है। उन्होंने कहा, ''भारत में शरण लेने को लेकर बातचीत सकारात्मक रही।'' फिलहाल बुगती स्विटजरलैंड में रह रहे हैं।

Advertisment

बुगती पाकिस्तानी प्रांत बलूचिस्तान को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने की मांग करते रहे हैं। वे अब भारत में स्थाई रूप से शरण चाहते हैं जिससे कि पाकिस्तान के खिलाफ घूम-घूमकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठा सके।

 

Balochistan Bugti
      
Advertisment