/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/20/59-bhgti.jpg)
ब्रहामदाग बुगती (फाइल फोटो)
बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहामदाग बुगती मंगलवार को जनेवा में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से मुलाकात की। वह जल्द ही भारतीय वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बुगती ने इस संबंध में दूतावास से जानकारी हासिल की है। उन्होंने कहा, ''भारत में शरण लेने को लेकर बातचीत सकारात्मक रही।'' फिलहाल बुगती स्विटजरलैंड में रह रहे हैं।
We had a fruitful discussion regarding asylum. Things going in a positive direction: Brahamdagh Bugti,Baloch leader pic.twitter.com/0qpSEPSVt0
— ANI (@ANI_news) September 20, 2016
बुगती पाकिस्तानी प्रांत बलूचिस्तान को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने की मांग करते रहे हैं। वे अब भारत में स्थाई रूप से शरण चाहते हैं जिससे कि पाकिस्तान के खिलाफ घूम-घूमकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठा सके।
Baloch leader Brahamdagh Bugti visited Permanent Mission of India in Geneva to inquire about process of asylum in India, today pic.twitter.com/F2Uo4XBpvD
— ANI (@ANI_news) September 20, 2016