Advertisment

मलेशिया के पूर्व पीएम महाथिर अस्पताल में भर्ती

मलेशिया के पूर्व पीएम महाथिर अस्पताल में भर्ती

author-image
IANS
New Update
Ex-Malayian PM

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कार्यालय के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि 96 वर्षीय का इलाज नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट की कार्डियक केयर यूनिट में चल रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट, इससे पहले, महाथिर को पिछले साल 16-23 दिसंबर को पूर्ण चिकित्सा जांच और अवलोकन के लिए राष्ट्रीय हृदय संस्थान में भर्ती कराया गया था।

उन्हें 7 जनवरी को वैकल्पिक प्रक्रिया के लिए उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 13 जनवरी को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

महाथिर ने दो कार्यकालों के लिए प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था: पहला 1981 और 2003 के बीच और दूसरा 2018 से 2020 तक था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment