/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/17/president-vladimir-putin-84.jpg)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन( Photo Credit : फाइल)
यूरोपीय यूनियन ने कई बड़े रूसी बैंकों को स्विफ्ट कोड से डिस्कनेक्ट कर दिया है. यूरोपीय कमीशन के प्रेसीडेंट उर्सुला वोन डेर लेयेन (European Commission President Ursula von der Leyen) ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ईयू ने रूस के केंद्रीय बैंक से लेन-देन को भी ब्लॉक कर दिया है. इससे रूस के केंद्रीय बैंक में पड़ी खबरों डॉलर की विदेशी मुद्रा फ्रीज हो जाएगी, जिसका इस्तेमाल रूस यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग में नहीं कर सकेगा. ईयू के इस कदम से रूस पर बुरा असर पड़ना तय है.
⚡️BREAKING: EU disconnects key Russian banks from SWIFT.
The union will also ban the transaction of Russia’s Central Bank to paralyze billions of foreign reserves and "turn off the tap on Russia’s and Putin’s war," said European Commission President Ursula von der Leyen.
— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) March 1, 2022
बता दें कि यूरोपीय यूनियन में शामिल इटली जैसे कई देश रूस को स्विफ्ट सिस्टम से ब्लॉक करने की डिमांड कर रहे थे. हालांकि रूस के खिलाफ ऐसा कदम उठाने का विरोध खुद यूरोपीय यूनियन के ही अंदर ही हो रहा था. इसकी वजह ये है कि यूरोप के कई देश उर्जा जरूरतों के लिए रूस पर निर्भर हैं. स्विफ्ट कोड को ब्लॉक करने से उनकी गैस जैसी बेहद जरूरी खरीद रुक जाएगी और उन देशों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि अब यूरोपीय यूनियन ने ये कठोर कदम उठा लिया है.
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau