क्या हुआ जब एक अंतरिक्ष यात्री ने गलती से ली दिल्ली की तस्वीर?

फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेसक्वेट ने अंतरिक्ष से एक खूबसूरत फोटो शेयर की। उन्होंने पूछा यह किस शहर की फोटो है। ट्विटर यूजर्स ने कहा, 'यह है दिल्ली।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
क्या हुआ जब एक अंतरिक्ष यात्री ने गलती से ली दिल्ली की तस्वीर?

अंतरिक्ष से ऐसी दिखती है दिल्ली

फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेसक्वेट ने अंतरिक्ष से एक खूबसूरत फोटो शेयर की। उन्होंने सोमवार की रात फोटो के साथ ट्वीट किया' 'अंतरिक्ष में पहली रात में ली गई फोटो है। यह किसी शहर की तस्‍वीर है, लेकिन मुझे इसके बारे में आइडिया नहीं है क्‍या आपको है?'

Advertisment

उसके बाद ट्विटर यूजर्स ने फोटो को लेकर कई तरह के कयास लगाये। लोगों ने चेस्टर मिल, पेरिस, मॉस्को, लॉस वेगास जैसे शहरों के नाम लिए।

वहीं एक ट्विटर यूजर ने बताया कि यह नई दिल्ली की तस्वीर है।

और पढ़ें: जानिए आकाशगंगा में हैं कितने तारे ?

जिसपर यूरोपीय अंतरिक्ष यात्री थॉमस ने भी हामी भरी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सच में यह नई दिल्‍ली ही है। आप सभी का इस खोजी काम के लिए आभार।'

Source : News Nation Bureau

International Space Station Astronaut Thomas Pesquet
      
Advertisment