/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/10/ethiopianairlinesgsj-23.jpg)
इथोपियन एयरलांइस (सांकेतिक तस्वीर)
इथोपिया की राजधानी अदिस अबाबा से उड़ान भरने वाली इथोपियन एयरलांइस का एक विमान बोइंग-737 रविवार को क्रैश हो गया. यह विमान अदिस अबाबा से केन्या की राजधानी नैरोबी की तरफ जा रही थी. विमान में 149 लोग सवार थे और कुल 8 क्रू मेंबर थे. विमान में सवार सभी 157 व्यक्तियों की इस हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के 6 मिनट बाद ही विमान क्रैश हो गया.
Reuters quoting Ethiopia state broadcaster: No survivors from crashed Ethiopian Airlines Addis Ababa - Nairobi flight that was carrying 157 people. pic.twitter.com/OGKXYBOYxT
— ANI (@ANI) March 10, 2019
मरने वालों में चार भारतीय भी शामिल है. भारत सरकार ने इथोपिया सरकार से 4 भारतीयों की डिटेल मांगी है, ताकि उनके घर वालों को सूचित किया जा सके.
एयरलाइन ने बताया है कि विमान ने रविवार सुबह 8:38 बजे आदिस अबाबा स्थित बोले अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नैरोबी के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के 6 मिनट बाद सुबह 8:44 बजे उसका संपर्क टूट गया. इसके बाद विमान की तलाश की जाने लगी.
इथोपियन एयरलाइंस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'हम इसकी पुष्टि करते हैं कि अदिस अबाबा से नैरोबी के लिए सूचीबद्ध हमारी फ्लाइट ET 302 आज दुर्घटना का शिकार हुई.'
एयरलाइन्स के बयान के मुताबिक, 'सर्च और राहत अभियान जारी है. अभी हमारे पास घायल और किसी भी मौत की पुख्ता जानकारी नहीं है.'
इथोपिया के प्रधानमंत्री आबी अहमद के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, 'हम उन सभी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने आज सुबह केन्या की राजधानी नैरोबी जा रही इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट बोइंग 737 में सवार अपने प्रिय को खोया है.'
.@flyethiopian's Press statement regarding flight #ET302, which was bound for Nairobi from Addis Ababa
— News Nation (@NewsNationTV) March 10, 2019
Source: @flightradar24https://t.co/KCj2QGfKoPpic.twitter.com/HoNhKLcPZy