logo-image

इथियोपिया आर्थिक कारणों से काहिरा में अपने दूतावास बंद करेगा

इथियोपिया आर्थिक कारणों से काहिरा में अपने दूतावास बंद करेगा

Updated on: 27 Sep 2021, 02:00 PM

काहिरा:

मिस्र में इथियोपिया के राजदूत मार्कोस टेकल राइक ने घोषणा की है कि काहिरा में इथियोपियाई दूतावास आर्थिक कारणों से अक्टूबर में शुरू होने वाले अपने काम को तीन से छह महीने के लिए स्थगित कर देगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को मिस्र की आधिकारिक अहराम ऑनलाइन समाचार वेबसाइट के अनुसार, राजदूत ने बताया कि इस फैसले का इथियोपिया, मिस्र और सूडान के बीच ग्रैंड इथियोपियाई पुनर्जागरण बांध (जीईआरडी) के विवाद से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि निलंबन के दौरान दूतावास के आयुक्त अपने मामलों का प्रबंधन करेंगे।

जुलाई में, इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने अपने नवीनतम बजटीय उपायों के हिस्से के रूप में विदेशों में अफ्रीकी राष्ट्र के दूतावासों की संख्या में लगभग आधे की कटौती करने की योजना की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा था कि विदेशों में दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों की संख्या लगभग 60 से घटाकर लगभग 30 कर दी जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.