Metro In Dino X Review: '4 लोग, 4 स्टोरी, एक इमोशन-अकेलापन और प्यार', मेट्रो इन दिनों देख लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन
झारखंड में कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के करीबियों के आठ ठिकानों पर ईडी के छापे
मैंने 'कन्नप्पा' के किरदार को छह महीने तक जीया: प्रीति मुकुंदन
Breaking News: एसवाईएल विवाद पर पंजाब-हरियाणा के सीएम करेंगे बात, 9 जुलाई को करेंगे बैठक
अली फजल ने कॉलेज में देखी थी 'लाइफ इन ए... मेट्रो', अब अनुराग बसु के साथ सीक्वल पर कर रहे काम
PM मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को दिया ये खास तोहफा, 'भारत को जानिए' क्विज के विजेताओं से की मुलाकात
अमरनाथ यात्रा: जम्मू से 6411 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना, पहले दिन 12 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
Trent Boult Bowling: ट्रेंट बोल्ट हिट, आंद्रे रसेल चारों खाने चित, इस घातक गेंद का वीडिया हुआ वायरल
Health Tips: शरीर में किस विटामिन की कमी से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है असर, एक्सपर्ट से जानिए सबकुछ

खतरे में पेरिस जलवायु संधि, US के बाद अब तुर्की ने खड़े किए हाथ

पेरिस जलवायु संधि पर अब खतरा मंडराने लगा है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के इस संधि को रद्द किए जाने के बाद अब तुर्की ने भी ऐसी ही धमकी दी है। जर्मनी के जी-20 सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोगन ने कहा कि उनकी सरकार पेरिस जलवायु समझौते को लागू नहीं करेगी।

पेरिस जलवायु संधि पर अब खतरा मंडराने लगा है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के इस संधि को रद्द किए जाने के बाद अब तुर्की ने भी ऐसी ही धमकी दी है। जर्मनी के जी-20 सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोगन ने कहा कि उनकी सरकार पेरिस जलवायु समझौते को लागू नहीं करेगी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
खतरे में पेरिस जलवायु संधि, US के बाद अब तुर्की ने खड़े किए हाथ

पेरिस जलवायु संधि से पीछे हटा तुर्की (फाइल फोटो)

पेरिस जलवायु संधि पर अब खतरा मंडराने लगा है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के इस संधि को रद्द किए जाने के बाद अब तुर्की ने भी ऐसी ही धमकी दी है। जर्मनी के जी-20 सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोगन ने कहा कि उनकी सरकार पेरिस जलवायु समझौते को लागू नहीं करेगी।

Advertisment

हैम्बर्ग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अर्दोगन ने कहा, 'अमेरिका के फैसला लिए जाने के बाद हम भी अपनी संसद में इस संधि को मान्यता नहीं देने जा रहे।'

जी-20 के 19 सदस्यों ने 2015 में हुई इस संधि को लागू किए जाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। सम्मेलन के दौरान अमेरिका वैश्विक मंच पर अलग-थलग पड़ता नजर आया। राष्ट्रपति के चुनाव के दौरान ही ट्रंप ने इस संधि को अमेरिका के लिए नुकसानदेह बताते हुए इसे तोड़ने की धमकी दी थी। 

सम्मेलन खत्म होने के तुरंत बाद अर्दोगन ने कहा कि तुर्की इस संधि को लागू करने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य सदस्य देश भी इस बारे में सोच रहे हैं।

जी-20 सम्मेलन के दौरान अर्दोगन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई।

पेरिस समझौते से अलग हुआ अमेरिका, जाने क्यों ख़ास है ये समझौता?

अर्दोगन ने कहा कि उन्होंने इस बारे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल को साफ-साफ बता दिया। उन्होंने कहा, 'इसमें बुरा मानने जैसा कुछ नहीं है लेकिन हम इस संधि को लागू नहीं करने जा रहे हैं क्योंकि हमसे जो वादा किया गया था, उसे पूरा नहीं किया गया है।'

अर्दोगन ने कहा कि पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रैंकोइस ओलांद ने कहा था कि तुर्की को विकासशील अर्थव्यवस्था का दर्जा दिया जाएगा न कि औद्योगिक अर्थव्यस्था। इसका मतलब साफ था कि हमें इस संधि को लागू करने के बदले में फंड मिलता न कि इसके लिए हमें भुगतान करना पड़ता।

उन्होंने कहा कि कुछ अन्य देश भी इस संधि को लागू करने के पक्ष में नहीं है। हालांकि उन्होंने उन देशों का नाम नहीं लिया।

क्लाइमेट चेंज के खिलाफ मुहिम को लेकर भारत का मुरीद हुआ विश्व बैंक

HIGHLIGHTS

  • पेरिस जलवायु संधि पर अब खतरा मंडराने लगा है
  • तुर्की ने इस समझौते को रद्द करने की धमकी दी है
  • अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप इस संधि को पहले ही रद्द कर चुके हैं

Source : News Nation Bureau

Donald Trump G20 Turkey US Erdogan Paris climate accord
      
Advertisment