अफगानिस्तान: हेरात में मुठभेड़, प्रमुख तालिबान कमांडर व 18 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेरात प्रांत में शनिवार को हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तालिबान प्रमुख मुल्ला घोसुदिंग समेत 10 आतंकवादी मारे गए.

अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेरात प्रांत में शनिवार को हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तालिबान प्रमुख मुल्ला घोसुदिंग समेत 10 आतंकवादी मारे गए.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अफगानिस्तान: हेरात में मुठभेड़, प्रमुख तालिबान कमांडर व 18 आतंकवादी ढेर

प्रतीकात्मक तस्वीर

अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेरात प्रांत में शनिवार को हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तालिबान प्रमुख मुल्ला घोसुदिंग समेत 10 आतंकवादी मारे गए. इस दौरान नौ सुरक्षाकर्मियों ने भी अपनी जान गवां दी. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः रणदीप सुरजेवाला बोले- कर्नाटक में सरकार गिराने की साजिश कर रही BJP, इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय पुलिस प्रमुख अमीनुल्लाह ओमारखील का हवाला देते हुए बताया कि मुल्ला घोसुदिंग के नेतृत्व में तालिबान विद्रोहियों ने शनिवार तड़के काराख जिले के मलूमा इलाके में सुरक्षा चौकियों पर हमला किया, जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जो कई घंटों तक चली.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक में संकट: येदियुरप्पा बोले- संविधान के दायरे में बनाएंगे सरकार 

इस दौरान नौ सुरक्षाकर्मी और कुख्यात तालिबान कमांडर घोसुदिंग समेत 10 आतंकवादी मारे गए. ओमारखील ने कहा कि इस मुठभेड़ में 15 आतंकवादी और छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. हेरात पुलिस प्रमुख ने कहा कि सरकारी सेना प्रांत में अन्य जगहों पर आतंकवादियों को निशाना बनाना जारी रखेगी.

INDIA pakistan Encounter in Afghanistan Terrorist in Afghanistan Taliban commander killed encounter in Herat
      
Advertisment