Advertisment

इमानुएल मैक्रों ने फ्रांस के 25वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस के 25वें और सबसे युवा राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। उन्होंने संवधानिक परिषद के अध्यक्ष लॉरें फेबियस ने पेरिस में एलिसी पैलेस में शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता की।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
इमानुएल मैक्रों ने फ्रांस के 25वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

इमानुएल मैक्रों (फाइल फोटो)

Advertisment

इमानुएल मैक्रों ने  रविवार फ्रांस के 25वें और सबसे युवा राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। संवैधानिक परिषद के अध्यक्ष लॉरें फेबियस ने पेरिस के एलिसी पैलेस में शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता की।

फेबियस ने मैक्रों को राष्ट्रपति घोषित करते हुए कहा, 'जनता के आदेश के अनुसार आप देश के राष्ट्रपति नियुक्त किए जाते हैं।'

मैक्रों ने राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद कहा, 'आज दुनिया को और यूरोप को फ्रांस की पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है। मेरे पक्ष में मिले जनादेश से फ्रांसीसियों का खोया आत्मविश्वास लौट आएगा।'

और पढ़ें: इमानुएल मैक्रों- एक राजनीतिक नौसिखिया जो बना फ्रांस का राष्ट्रपति, जानें इनकी ख़ास बातें

उन्होंने कहा कि वह फ्रांस के लोगों को इस बात का यकीन दिलाएंगे कि 'फ्रांस की ताकत समाप्त नहीं हो रही है', बल्कि हम एक बड़ी नवचेतना की कगार पर हैं।'

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रों ने अपने भाषण में पूर्व राष्ट्रपति 'चार्ल्स डी गौले' से लेकर 'निकोलस सरकोजी' और 'फ्रांस्वा ओलांद' तक के प्रति सम्मान प्रकट किया।

उन्होंने कहा, 'मुझे देश में 'व्यापक बदलाव लाने के लिए' जनता पर भरोसा है। आज की शाम से ही मैं काम में जुट जाऊंगा। गणतंत्र अमर रहे, फ्रांस अमर रहे।'

मैक्रों ने सात मई को हुए दूसरे व अंतिम दौर के चुनाव में नेशनल फ्रंट की धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार मेरी ले पेन को हराया था। मैक्रों बुधवार को देश के प्रधानमंत्री और पूरे मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • मैक्रों ने अपने भाषण में पूर्व राष्ट्रपति 'चार्ल्स डी गौले' से लेकर 'निकोलस सरकोजी' और 'फ्रांस्वा ओलांद' तक के प्रति सम्मान प्रकट किया
  • मैक्रों बुधवार को देश के प्रधानमंत्री और पूरे मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।

 

Source : IANS

Elysee Palace marine le pen François Hollande President Emmanuel Macron
Advertisment
Advertisment
Advertisment