मैक्रों, रूहानी के बीच ईरान परमाणु समझौते को बचाने की कोशिश पर सहमति

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनके ईरानी समकक्ष हसन रूहानी के बीच 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनके ईरानी समकक्ष हसन रूहानी के बीच 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मैक्रों, रूहानी के बीच ईरान परमाणु समझौते को बचाने की कोशिश पर सहमति

इमैनुएल मैक्रों और हसन रूहानी (फाइल फोटो)

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनके ईरानी समकक्ष हसन रूहानी के बीच 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी है।

Advertisment

फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा, मैक्रों ने रविवार को एक घंटे तक हुई बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि यह बातचीत रंग लाएगी और तीन अतिरिक्त विषयों पर चर्चा की जाएगी।

मैक्रों ईरान परमाणु समझौते को बचाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस समझौते को औपचारिक रूप से संयुक्त समग्र कार्ययोजना (जेसीपीए) कहा जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से बाहर निकलने की धमकी दी है।

मैक्रों ने पिछले सप्ताह अमेरिका का दौरा किया था और इस दौरान ट्रंप से 12 मई को समाप्त हो रही समय सीमा से पहले ईरान पर नए प्रतिबंध नहीं लगाने का आग्रह किया था।

Source : IANS

iran Emmanuel Macron france Hassan Rouhani atomic deal
      
Advertisment