एलन मस्क टेस्ला के चेयरमैन पद से देंगे इस्तीफा, दो करोड़ डॉलर के जुर्माने का करेंगे भुगतान

अमेरिका की कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने तीन वर्षों के लिए कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने पर सहमति जताई है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
एलन मस्क टेस्ला के चेयरमैन पद से देंगे इस्तीफा, दो करोड़ डॉलर के जुर्माने का करेंगे भुगतान

एलन मस्क (फाइल फोटो)

अमेरिका की कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने तीन वर्षों के लिए कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने पर सहमति जताई है। वह इसके साथ ही दो करोड़ डॉलर के जुर्माने का भी भुगतान करेंगे। सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) ने मस्क पर मामला दर्ज करवाने के दो दिन बाद इस समझौते का ऐलान किया।

Advertisment

एसईसी ने मस्क पर निवेशकों को धोखे में रखने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मस्क ने पिछले महीने ट्वीट कर टेस्ला के निजीकरण की बात कही थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। इससे कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया था।

हालांकि, एसईसी और मस्क के बीच हुए इस समझौते को अभी अदालत की मंजूरी की जरूरत है। मस्क कंपनी के सीईओ के पद पर बने रहेंगे लेकिन उन्हें 45 दिनों के भीतर कंपनी का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ेगा।

और पढ़ें : फिर हैक हुआ फेसबुक, यूजर्स का निजी डाटा हुआ चोरी, कंपनी ने मांगी माफी

अदालती दस्तावेज के मुताबिक, मस्क ने एसईसी के साथ हुए इस समझौते को स्वीकार कर लिया है। कंपनी निदेशक मंडल में दो नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति पर भी सहमत हो गई है।

Source : IANS

Elon Musk एलन मस्क टेस्ला Tesla CEO elon musk company elon musk to resign tesla chairman
      
Advertisment