जीता तभी स्वीकार करूंगा चुनाव परिणाम: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह चुनाव में जीतते हैं तभी उन्हें चुनाव परिणाम स्वीकार्य होगा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जीता तभी स्वीकार करूंगा चुनाव परिणाम: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह चुनाव में जीतते हैं तभी उन्हें चुनाव परिणाम स्वीकार्य होगा। हालांकि ‘संदिग्ध नतीजे’ की स्थिति में उनको कानूनी चुनौती देने का अधिकार होगा।

Advertisment

ट्रंप ने ओहयो के डेलवेयर में कहा, ‘मैं आज एक बड़ा ऐलान करना चाहता हूं। मैं अपने सभी समर्थकों और अमेरिका की जनता से वादा करना और संकल्प लेना चाहता हूं कि अगर मैं जीतता हूं तो इस ऐतिहासिक चुनाव के परिणाम को पूरी तरह से स्वीकार करूंगा।’

उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं स्पष्ट चुनावी परिणाम को स्वीकार कर लूंगा लेकिन संदिग्ध नतीजे होने की स्थिति में विरोध करने और कानूनी चुनौती देने का मेरा अधिकार सुरक्षित है।’

इससे पहले जब नेवादा विश्वविद्यालय में हुई बहस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चुनाव परिणाम को स्वीकार करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं उसी समय इस पर विचार करूंगा। मैं अभी इससे संबंधित किसी बात पर विचार नहीं कर रहा हूं।’

करीब 90 मिनट चली इस बहस के दौरान ट्रंप ने मौजूदा चुनाव में धांधली होने की बात दोहराते हुए कहा, ‘मैं आपको उसी समय बताउंगा। मैं आपको रहस्य की स्थिति में रखूंगा।’

ट्रंप ने कहा, ‘मीडिया बहुत बेईमान है और बहुत भ्रष्ट है और वह चीजों को जिस तरह बढ़ा चढ़ाकर दिखाता है, वह हैरान करने वाला है। न्यूयार्क टाइम्स ने इस बारे में एक लेख लिखा। वे परवाह भी नहीं करते, वे इतने बेईमान हैं कि उन्होंने मतदाताओं के दिमाग में जहर घोल दिया है लेकिन मुझे लगता है कि उनके लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि मतदाता इस बात को समझ रहे हैं।’

Source : News Nation Bureau

Hillary Clinton Donald Trump
      
Advertisment