अब्देल फतह अल-सीसी दोबारा मिस्र के राष्ट्रपति निर्वाचित

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी भारी मतों के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हो गए हैं। चुनाव में उन्हें कुल 97.08 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी भारी मतों के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हो गए हैं। चुनाव में उन्हें कुल 97.08 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अब्देल फतह अल-सीसी दोबारा मिस्र के राष्ट्रपति निर्वाचित

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (फोटो आईएएनएस)

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी भारी मतों के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हो गए हैं। चुनाव में उन्हें कुल 97.08 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए।

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, नेशनल एलेक्टोरल अथॉरिटी एनईए ने सोमवार को अल-सीसी के निर्वाचन की घोषणा की।

अल-सीसी का निर्वाचन व्यापक रूप से तय माना जा रहा था, क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी मूसा मुस्तफा मूसा ने पहले ही उन्हें अपना समर्थन दे दिया था और उन्होंने चुनाव के दौरान शायद ही अपने लिए प्रचार किया था।

एनईए के अध्यक्ष लाशिन इब्राहिम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मिस्र के लगभग छह करोड़ पात्र मतदाताओं (देश के भीतर और देश के बाहर दोनों मिलाकर) में से मात्र 41.05 प्रतिशत (24,254,152 वोट) ने ही मतदान में हिस्सा लिया, जबकि 2014 के चुनाव में 47.45 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।

अल-सीसी को 21,835,387 वोट मिले, जबकि मूसा को 656,534 वोट प्राप्त हुए।

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान 26 मार्च से 28 मार्च तक चला था, जिसके लिए 13,700 मतदान केंद्र बनाए गए थे, और नौ अरब व अंतर्राष्ट्रीय संगठन, 50 स्थानीय नागरिक संठन तथा अरब लीग व अफ्रीकी संघ चुनाव की निगरानी कर रहे थे।

एनईए ने पूर्व में तय कर दिया था कि राष्ट्रपति चुनाव में वोट न देने वाले मिस्र के पात्र मतदाताओं पर 500 मिस्री पाउंड (लगभग 28 डॉलर) का जुर्माना लगाया जाएगा।

और पढ़ें: चीन की हरकतों पर नजर, तिब्बत सीमा पर भारत ने बढ़ाई सैनिकों की तैनाती

Source : IANS

News in Hindi Egyptian President Abdel Fattah al Sisi Egyptian President reelected
Advertisment