मिस्र में मंगलवार को 15 आतंकवादियों को फांसी दे दी गई। ये आतंकवादी 2013 में देश के पूर्वोत्तर में हुए एक हमले के दोषी थे, जिसमें नौ सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
खबर के मुताबिक, एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि 11 दोषियों को बुर्ज अल-अरब कारागार में फांसी दी गई, जो अलेक्जेंड्रिया के दक्षिण पश्चिम में 55 किलोमीटर दूर स्थित है। बाकी चार दोषियों को वादी अल-नतरुन कारागार में फांसी दी गई। यह कारागार काहिरा से पश्चिम कोई 120 किलोमीटर दूर स्थित है।
सभी कैदी आठ सैनिकों और एक अधिकारी की हत्या करने के लिए दोषी ठहराए गए थे। इन सभी ने उत्तर सिनाई क्षेत्र की राजधानी, अल-आरिश शहर में एक सैन्य चौकी पर हमला किया था।
एक सैन्य अदालत ने जून 2015 में 15 लोगों को दोषी ठहराया था और एक अपीली अदालत ने इस वर्ष 13 नवंबर को फैसले को बरकरार रखा।
और पढ़ेंः सऊदी अरब में भ्रष्टाचार के मामलों में 20 राजकुमार और अधिकारी रिहा
Source : IANS