मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, अल-सीसी के जीतने की संभावना

मिस्र में सोमवार को देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के भारी बहुमत से दोबारा निर्वाचित होने की संभावना जताई जा रही है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, अल-सीसी के जीतने की संभावना

अब्देल फतह अल-सीसी (फाइल फोटो)

मिस्र में सोमवार को देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के भारी बहुमत से दोबारा निर्वाचित होने की संभावना जताई जा रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तीन दिवसीय मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ।

Advertisment

स्थानीय मीडिया रपटों के मुताबिक, अल-सीसी ने काहिरा में अपना वोट डाला।

मिस्र में करीब 10.4 करोड़ की जनसंख्या निवास करती है, जिसमें से 5.9 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं। पिछले सप्ताह, देश ने विश्व भर के 124 देशों में रह रहे मिस्र के निर्वासितों की मतदान प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।

और पढ़ें: डेटा लीक के मामले में कांग्रेस पर उल्टा पड़ा दांव, BJP ने कांग्रेस के एप पर लगाया डेटा चोरी का आऱोप

देश में करीब 13,706 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, और लगभग 18 हजार न्यायाधीश मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। मतदान प्रक्रिया पर कम से कम 53 स्थानीय संगठनों और नौ अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा भी नजर रखी जा रही है।

राष्ट्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के मुताबिक, नतीजों की घोषणा दो अप्रैल को की जाएगी।

और पढ़ें: डेटा लीक के मामले में कांग्रेस पर उल्टा पड़ा दांव, BJP ने कांग्रेस के एप पर लगाया डेटा चोरी का आऱोप

Source : IANS

elections Egypt
      
Advertisment