अब्देल फतह अल-सीसी (फाइल फोटो)
मिस्र में सोमवार को देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के भारी बहुमत से दोबारा निर्वाचित होने की संभावना जताई जा रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तीन दिवसीय मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ।
स्थानीय मीडिया रपटों के मुताबिक, अल-सीसी ने काहिरा में अपना वोट डाला।
मिस्र में करीब 10.4 करोड़ की जनसंख्या निवास करती है, जिसमें से 5.9 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं। पिछले सप्ताह, देश ने विश्व भर के 124 देशों में रह रहे मिस्र के निर्वासितों की मतदान प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।
देश में करीब 13,706 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, और लगभग 18 हजार न्यायाधीश मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। मतदान प्रक्रिया पर कम से कम 53 स्थानीय संगठनों और नौ अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा भी नजर रखी जा रही है।
राष्ट्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के मुताबिक, नतीजों की घोषणा दो अप्रैल को की जाएगी।
Source : IANS