Advertisment

मिस्र आतंकी हमला: राष्ट्रपति ने किया बदला लेने की घोषणा, भारत के साथ पाक ने भी की निंदा

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने शुक्रवार को सिनाई प्रायद्वीप की एक मस्जिद पर हुए बर्बर हमले की बदला लेने की प्रतिबद्धता जताई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मिस्र आतंकी हमला: राष्ट्रपति ने किया बदला लेने की घोषणा, भारत के साथ पाक ने भी की निंदा
Advertisment

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने शुक्रवार को सिनाई प्रायद्वीप की एक मस्जिद पर हुए बर्बर हमले की बदला लेने की प्रतिबद्धता जताई है।

इस हमले में 270 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अब्देल फतह अल सीसी ने टेलीविजन संबोधन में कहा कि यह देश के इतिहास में अब तक का सबसे भयावह आतंकवादी हमला है।

अल सीसी ने कहा कि मिस्र के सुरक्षाबल इन मौतों का बदला लेंगे, क्षेत्र में स्थिरता बहाल करेंगे और इन आतंकवादी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।

उन्होंने कहा, 'यह आतंकवाद से निपटने के लिए किए जा रहे हमारे प्रयत्नों को रोकने का प्रयास था। यह हमारी इच्छाशक्ति को खत्म करने का प्रयास था।'

उन्होंने कहा, 'हम अपने प्रयास जारी रखेंगे। जैसा कि मैंने कहा, इस हमले से हमारी प्रतिबद्धता बढ़ेगी। हमारी सेना और पुलिस शहीदों की मौत का बदला लेंगे और अगले कुछ दिनों में स्थिरता और सुरक्षा की बहाली करेंगे।'

मिस्र की ओर से किए गए हवाई हमलों में उत्तरी सिनाई की मस्जिद पर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों के वाहन भी नष्ट हुए।

सेना के प्रवक्ता तामेर अल राफे के हवाले से बताया, 'मिस्र की वायुसेना ने चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया। इन ठिकानों में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद थे।'

इसे भी पढ़ें: एकल जीएसटी का सपना जल्द हो सकता है साकार: अरविंद सुब्रमण्यन

भारत और पाक ने निंदा

मिस्र के मस्जिद पर हुए इस आतंकवादी हमले की भारत और पाकिस्तान ने कड़ी निंदा की।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'भारत सरकार इस जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती है, जिसमें आज मिस्र के उत्तरी सिनाई के बीर-अल-अबेद में निर्दोष लोगों की जान चली गई।' इस हमले में 270 लोगों की मौत हो गई थी।'

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, 'पाकिस्तान की सरकार और यहां के लोग मिस्र के उत्तरी सिनाई क्षेत्र में अल-रावदाह मस्जिद में निर्दोष नमाजियों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।'

मिस्र राष्ट्रपति ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसे भी पढ़ें: मिस्र में आतंकी हमला, 235 लोगों की मौत, 125 घायल

Source : News Nation Bureau

egypt mosque attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment