logo-image

मिस्र के काहिरा में सैन्य कार्रवाई के दौरान 36 आतंकवादी ढेर

मिस्र की सेना का कहना है कि बीते पांच दिनों में सिनाई प्रायद्वीप में आतंकवाद रोधी सैन्य अभियान में 36 आतंकवादियों को मार गिराया गया है जबकि चार जवानों की मौत हो गई है।

Updated on: 20 Mar 2018, 10:38 AM

काहिरा:

मिस्र की सेना का कहना है कि बीते पांच दिनों में सिनाई प्रायद्वीप में आतंकवाद रोधी सैन्य अभियान में 36 आतंकवादियों को मार गिराया गया है जबकि चार जवानों की मौत हो गई है।

सिन्हुआ ने सेना के हवाले से बताया कि इस दौरान कुल 345 आतंकवादियों और वांछित (वांटेड) अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।

बयान के मुताबिक, मिस्र की सेना ने आतंकवादियों के 386 ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

सेना के इन छापों के दौरान एक अधिकारी और तीन रंगरुटों की मौत हो गई, जबकि एक गैर-कमीशन अधिकारी और पांच जवान घायल हो गये।

बयान में बताया गया कि 17 वाहनों और 67 बिना लाइसेंस की मोटरबाइक को जब्त किया गया और नष्ट किया गया।

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2011 के बाद से उत्तरी सिनाई में कई आतंकवादी हमले हो चुके हैं।

(IANS के साथ)