Advertisment

मिस्र के काहिरा में सैन्य कार्रवाई के दौरान 36 आतंकवादी ढेर

मिस्र की सेना का कहना है कि बीते पांच दिनों में सिनाई प्रायद्वीप में आतंकवाद रोधी सैन्य अभियान में 36 आतंकवादियों को मार गिराया गया है जबकि चार जवानों की मौत हो गई है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मिस्र के काहिरा में सैन्य कार्रवाई के दौरान 36 आतंकवादी ढेर

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

मिस्र की सेना का कहना है कि बीते पांच दिनों में सिनाई प्रायद्वीप में आतंकवाद रोधी सैन्य अभियान में 36 आतंकवादियों को मार गिराया गया है जबकि चार जवानों की मौत हो गई है।

सिन्हुआ ने सेना के हवाले से बताया कि इस दौरान कुल 345 आतंकवादियों और वांछित (वांटेड) अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।

बयान के मुताबिक, मिस्र की सेना ने आतंकवादियों के 386 ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

सेना के इन छापों के दौरान एक अधिकारी और तीन रंगरुटों की मौत हो गई, जबकि एक गैर-कमीशन अधिकारी और पांच जवान घायल हो गये।

बयान में बताया गया कि 17 वाहनों और 67 बिना लाइसेंस की मोटरबाइक को जब्त किया गया और नष्ट किया गया।

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2011 के बाद से उत्तरी सिनाई में कई आतंकवादी हमले हो चुके हैं।

(IANS के साथ)

Source : News Nation Bureau

military operations Egypt 36 Terrorist killed
Advertisment
Advertisment
Advertisment