Advertisment

इक्वाडोर ने विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांज को दी नागरिकता

इक्वाडोर ने विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज को नागरिकता दे दी है। इस बात की पुष्टि इक्वाडोर की विदेश मंत्री मारिया फरनांडा एस्पिनोसा ने की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
इक्वाडोर ने विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांज को दी नागरिकता

विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज (फाइल)

इक्वाडोर ने विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज को नागरिकता दे दी है। इस बात की पुष्टि इक्वाडोर की विदेश मंत्री मारिया फरनांडा एस्पिनोसा ने की है।

Advertisment

12 दिसंबर 2017 को ही जूलियन असांज ने नागरिकता की अपील की थी, जिसे अब मंजूर कर लिया गया है।

यह बयान तब सामने आया है जब गुरूवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने असांज को राजनयिक दर्जा देने की इक्वाडोर की अपील को खारिज कर दिया था। बता दें कि यह दर्जा मिलने के बाद असांज को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।

बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को दोपहर में कहा, 'इक्वाडोर की सरकार ने यूके में हाल ही में असांज के लिए राजनयिक दर्जा देने के लिए अपील की थी।' उन्होंने आगे कहा, 'ब्रिटेन न तो असांज को यह दर्जा देगा न ही इस मसले पर इक्वाडोर से कोई बात करेगा।'

Advertisment

और पढ़ें: क्लास में लेट पहुंचने पर 7 साल के मासूम की पिटाई, हॉस्पिटल में मौत

इस पर मारिया फरनांडा एस्पिनोसा ने कहा कि उन्होंने इस मसले को सुलझाने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इक्वाडोर चाहता है कि इस स्थिति का एक 'सम्मानजनक' हल निकले।

उन्होंने जूलियन असांज की जान को खतरा बताते हुए कहा कि उन्हें उनकी बहुत चिंता है।

Advertisment

दरअसल असांज के खिलाफ जब स्वीडन में बलात्कार का आरोप लगा था तब उन्होंने प्रत्यर्पण से बचने के लिए लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से राजनीतिक शरण की मांग की थी।

इस मामले में स्वीडन के अभियोजन पक्ष ने पिछले साल मई में बलात्कार के केस में जांच बंद कर दी थी। लेकिन असांज को अभी भी गिरफ्तारी खतरा बना हुआ है क्योंकि उनपर जमानत उल्लंघन करने का आरोप है।

ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए असांज को यह भी डर है कि अंततः उन्हें अमेरिका को प्रत्यर्पित किया जाएगा। ताकि उन पर 2010 में विकीलीक्स में हजारों मिलेट्री डोक्यूमेंट छापने का मुकदमा चलाया जा सके।

Advertisment

और पढ़ें: आयकर विभाग ने 3500 करोड़ रु. की बेनामी संपत्ति जब्त की

Source : News Nation Bureau

Ecuador Nationality Wikileaks Ecuador confirmed Julian assange founder
Advertisment
Advertisment