/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/15/earthquake-in-newzealand-30.jpg)
Afghanistan earthquake( Photo Credit : social media)
अफगानिस्तान में शुक्रवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. यहां पर दस दिनों के अंदर चौथी बार है जब लोगों को भूकंप के झटके लगे. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सुबह अफगानिस्तान के फैजाबाद से 101 किमी दक्षिण में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप से किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है. अफगानिस्तान में बीते दस दिनों में यह चौथी बार है, जब यहां पर धरती डोल गई. एक दिन पहले गुरुवार को भी यहां पर सुबह 7 बजे के करीब लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ. इसकी तीव्रता 4.7 तक मापी गई. वहीं इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 285 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में बताया गया.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम की आंख मिचौली जारी, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
सात मार्च को देर रात भूकंप आया था
सात मार्च को देर रात 1:40 बजे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र धरती के नीचे 136 किलोमीटर की गहराई में था. इस माह के आरंभ में 2 मार्च को भी अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप से धरती डोल गई थी. दोपहर के 2:35 बजे यह भूकंप आया, इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई थी.
भूकंप से तुर्किये-सीरिया में भीषण तबाही
इस साल फरवरी की शुरुआत में तुर्किये-सीरिया में बड़ा भूकंप आया. इस भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. यह भूकंप छह 6 फरवरी को आया था. इसकी तीव्रता 7.8 तक थी. इस भूकंप में कई बड़ी इमारतें धाराशाई हो गईं. भूकंप से सीरिया और तुर्की दोनों देशों में 55,000 से अधिक लोगों की जान चली गई. तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि अभी भी भूकंप के आने का खतरा बना हुआ है.
HIGHLIGHTS
- सुबह 7 बजे के करीब लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ
- रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था
- अफगानिस्तान में बीते दस दिनों में यह चौथी बार भूकंप आया