/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/16/earthquake-86.jpg)
न्यूजीलैंड में लगे भूकंप के झटके (फाइल फोटो)
न्यूजीलैंड में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं. एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.4 रही है. भूकंप का केंद्र देश के उत्तर में निर्जन क्रेमैड द्वीपों के पास था. हालांकि, किसी तरह के जानमान के नुकसान की खबर नहीं हैं. इससे न्यूजीलैंड से सुनामी का खतरा टल गया है.
यह भी पढ़ेंः बाबा वैराग्यानंद आज लेंगे जल समाधि, भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे
न्यूजीलैंड के उत्तर में निर्जन क्रेमैड द्वीपों के पास रविवार तड़के भूकंप के झटके लगे. इससे लोगों में हड़कंप मच गया. इस पर लोग घरों और दफ्तरों से भागने लगे, लेकिन इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इससे पहले न्यूजीलैंड में सुनामी का खतरा था, लेकिन भूकंप आने से यह खतरा टल गया है.
#UPDATE AFP news agency: New Zealand authorities say there is now no threat from a tsunami following a powerful 7.4 earthquake which struck near the uninhabited Kermadec islands north of the country, updating their earlier advice. https://t.co/1YCY8UrQV2
— ANI (@ANI) June 16, 2019
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान के माउंट आबू तथा आसपास के क्षेत्र में भूकंप आया था. देर रात भूकंप आने से कांपती धरती रही. अचानक भूकंप आ जाने से वहां के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया. सब अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे. काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लेकिन भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल पाया.