न्यूजीलैंड में लगे भूकंप के झटके, 7.4 रही तीव्रता; जानमाल का नुकसान नहीं

न्यूजीलैंड में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
न्यूजीलैंड में लगे भूकंप के झटके, 7.4 रही तीव्रता; जानमाल का नुकसान नहीं

न्यूजीलैंड में लगे भूकंप के झटके (फाइल फोटो)

न्यूजीलैंड में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं. एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.4 रही है. भूकंप का केंद्र देश के उत्तर में निर्जन क्रेमैड द्वीपों के पास था. हालांकि, किसी तरह के जानमान के नुकसान की खबर नहीं हैं. इससे न्यूजीलैंड से सुनामी का खतरा टल गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बाबा वैराग्यानंद आज लेंगे जल समाधि, भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे

न्यूजीलैंड के उत्तर में निर्जन क्रेमैड द्वीपों के पास रविवार तड़के भूकंप के झटके लगे. इससे लोगों में हड़कंप मच गया. इस पर लोग घरों और दफ्तरों से भागने लगे, लेकिन इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इससे पहले न्यूजीलैंड में सुनामी का खतरा था, लेकिन भूकंप आने से यह खतरा टल गया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान के माउंट आबू तथा आसपास के क्षेत्र में भूकंप आया था. देर रात भूकंप आने से कांपती धरती रही. अचानक भूकंप आ जाने से वहां के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया. सब अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे. काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लेकिन भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल पाया.

New Zealand News tsunami warning earthquake in New Zealand Earth uninhabited Kermadec islands earthquake earthquake news
      
Advertisment