logo-image

दक्षिणी फिलीपींस में 5.9-तीव्रता वाले भूकंप के झटके

दक्षिणी फिलीपींस में 5.9-तीव्रता वाले भूकंप के झटके

Updated on: 19 Apr 2022, 10:50 AM

मनीला:

दक्षिणी फिलीपींस में मंगलवार को दावो ओरिएंटल प्रांत में 5.9 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संस्थान ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9.23 बजे आया, जो प्रांत के माने शहर से लगभग 54 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 49 किलोमीटर की गहराई पर था।

इसने आगे कहा कि भूकंप आफ्टरशॉक को ट्रिगर करेगा और नुकसान पहुंचा सकता है।

फिलीपींस में लगातार भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.