/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/13/49-earthquake.jpg)
Photo- USGS
न्यूजीलैंड के साउथ आईलैंड में रविवार को भूकप के कई झटके महसूस किए गए। मीडिया अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग (USGS) के मुताबिक 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र क्राइस्टचर्च से 95 किलोमीटर दूर स्थित था। पहले बड़े झटके के बाद कई और ऑफ्टरशॉक्स आने की भी खबरें आई हैं। इस बीच सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने साउथ आईलैंड के पूर्वी तट पर रह रहे निवासियों को ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा है।
New Zealand issues Tsunami warning after earthquake of magnitude 7.4 strikes 91 km off Christchurch: AFP
— ANI (@ANI_news) November 13, 2016
New Zealand authorities say a powerful quake has generated a tsunami, with the first waves hitting the South Island.: AP
— ANI (@ANI_news) November 13, 2016
भूकंप के झटके स्थानीय समय के अनुसार रात 11 बजे और भारतीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे महसूस किए गए।
Earthquake of magnitude 7.4 hits 91 km off Christchurch, New Zealand (Source: Reuters)
— ANI (@ANI_news) November 13, 2016
क्राइस्टचर्च में 2011 में भी जबर्दस्त भूकंप आया था जिसमें 185 लोगों की मौत हो गई थी और शहर का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया था।
HIGHLIGHTS
- न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके, सूनामी की चेतावनी
- 2011 के बाद न्यूजीलैंड में सबसे बडे भूकंप के झटके