/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/23-earth.png)
Earthquake of magnitude 6.4 struck near Banda Aceh of Indonesia
इंडोनेशिया के उत्तरी हिस्से में आचे प्रांत में बुधवार तड़के तेज भूकंप के झटके लगे। इंडोनेशिया के सुमात्रा के आचे प्रांत में 6.4 तीव्रता से आये ज़बर्दस्त भूकंप की वजह से भारी जानमाल के नुकसान की खबर है।
एजेंसी के अनुसार अबतक 54 लोगों के मौत की खबर है। सर्च ऑपरेशन जारी है अभी भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। इसके पहले 2004 में आचे प्रांत में 9.4 तीव्रता का भयंकर भूकंप आ चुका है।
#UPDATE Army chief in Indonesia's Aceh province says 54 people killed in earthquake: AP
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
Earthquake of magnitude 6.4 struck near Indonesian town of Banda Aceh: USGS
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक सुबह प्रातः 5 बजकर 3 मिनट पर रयूल्यूट से 10 किलोमीटर उत्तर में यह भूकंप आया। रिएक्ट स्केल पर मापी गई 6.4 तीव्रता के भूकंप से अफरातफरी मच गई। हालांकि इसके बाद सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
18 dead, dozens feared trapped in rubble after earthquake off Aceh province in Indonesia - AFP
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
यह भी पढ़ें- तिब्बत में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
इसके पहले आचे प्रांत में 2004 में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसकी वजह से सूनामी की लहरें भी उठी थीं। तब प्रभावित इलाकों में जानमाल का खासा नुकसान हुआ था। जिसके बाद समुद्र किनारे रहने वाले लोग अपने घरों को छोड़कर समुद्र से दूर इलाकों में शरण लेने पहुंच गए।
HIGHLIGHTS
- इंडोनेशिया स्थित सुमात्रा के आचे प्रांत में बुधवार सुबह आया तेज भूकंप
- अभी तक भारी जानमाल के नुकसान की खबर
Source : News Nation Bureau