/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/02/earthquake-29.jpg)
फिलीपींस में भूकंप( Photo Credit : फाइल फोटो)
Mindanao Earthquake: फिलीपींस के मिडानाओ में शनिवार भारतीय समयनुसार रात 8:07 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई. भूकंप के बाद लोग दहशत में आकर घरों से बाहर निकल गए. इधर प्रशासन ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, यह भूकंप रात 8:07 बजे आया. हालांकि, अभी तक किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है. खबर लिखे जाने तक हालात सामान्य है. इसका केंद्र जमीन में 50 किलोमीटर की गहराई में था. बता दें कि इससे पहले भी फिलीपींस में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान भी धरती कांपने से लोग डर गए थे.
Earthquake of Magnitude:7.4, Occurred on 02-12-2023, 20:07:08 IST, Lat: 8.56 & Long: 126.40, Depth: 50 Km ,Location: Mindanao,Philippines for more information Download the BhooKamp App https://t.co/r2BBXhuHfU@KirenRijiju@Dr_Mishra1966@Ravi_MoES@ndmaindia@Indiametdeptpic.twitter.com/SQ0p0nXAYQ
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 2, 2023
एक मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने नवंबर में दक्षिणी फिलीपींस में आए 6.7 तीव्रता के भूकंप में आठ लोगों की जान चली गई थी. 17 नवंबर को आए भूकंप में सारंगानी, दक्षिण कोटाबेटो और दावाओ ऑक्सिडेंटल प्रांतों में लोगों की जान गई थी, इस त्रासदी में 13 लोग घायल भी हुए थे. वहीं, 50 से ज्यादा घरों और इमारतों को नुकसान हुआ था. घायल अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं.
सुनामी की चेतावनी से सदमे में लोग
प्रशासन ने लोगों से सुनामी आने की चेतावनी दी है. सुनामी की चेतावनी से लोग डरे हुए हैं. प्रशासन ने निचले इलाके में रहने वाले लोगों से ऊपर आने के निर्देश दिए हैं. लोग अपने-अपने घरों से ऊंची स्थानों पर पहुंच रहे हैं.
Source : News Nation Bureau