Advertisment

फिलीपींस में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

फिलीपींस के मसबाते प्रांत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके आए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.5 आंकी गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Earthquake in Afghanistan

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

फिलीपींस के मसबाते प्रांत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके आए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.5 आंकी गई. 'फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ साइस्मॉलजी एंड वॉल्केनोलॉजी' (फिवोलक्स) ने यह जानकारी दी. अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इंस्टीट्यूट ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे के आसपास बिकोल क्षेत्र के मसबाते प्रांत के केटेन्गन शहर में भूकंप आया. इंस्टीट्यूट ने कहा कि उत्तरी समर प्रांत के मपनस शहर, अल्बे प्रांत के लेगाज्पी शहर, अकलान प्रांत के लेजो शहर, इलोइलो शहर, कैपिज प्रांत और मध्य फिलीपींस के कई प्रांतों में भी झटके महसूस किए गए.

Source : IANS

Philippines earthquake Magnitude Richter Scale
Advertisment
Advertisment
Advertisment