New Update
नेपाल में सुबह 5 बजकर 9 मिनट पर भूकंप आया। ( Image Source- Google)
सोमवार सुबह 5 बजकर 9 मिनट पर नेपाल में भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 5.6 रिक्टर थी। भूकंप का केन्द्र नेपाल के सोलूखुंबू और रामेछेपा जिलों के बॉर्डर के पास था। ये जगह नेपाल से 131 किमी दूर है।
भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बताई जा रही है।
Advertisment
UPDATE: Epicenter of earthquake is border of Ramechhap and Solukhumbu districts and measuring 5.6, 131km from Kathmandu #Nepal
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके बिहार के मोतिहारी, पटना और मुजफ्फरपुर में भी महसूस किए गए। इससे पहले साल 2015 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 9 हजार लोगों की मौत हो गई थी।