ईरान-ईराक बॉर्डर पर 7.3 तीव्रता का भूकंप, 530 लोगों की मौत

ईरान और इराक के सीमाई इलाके में रविवार रात आए 7.3 तीव्रता से आए शक्तिशाली भूकंप में लोगों की मौतों की संख्या 530 हो गई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ईरान-ईराक बॉर्डर पर 7.3 तीव्रता का भूकंप, 530 लोगों की मौत

ईरान में भूंकप से 530 लोगों की मौत (पीटीआई)

ईरान और इराक के सीमाई इलाके में रविवार रात आए 7.3 तीव्रता से आए शक्तिशाली भूकंप में लोगों की मौतों की संख्या 530 हो गई है।

Advertisment

वहीं सीएनएन के मुताबिक घायलों की संख्या 4000 से ज्यादा बताई जा रही है। इसमें इराक में पड़ने वाले लोगों की संख्या भी शामिल है।

आपको बता दें कि इस शक्तिशाली भूकंप से ईरान के 14 प्रांत प्रभावित हुए हैं। ईरानी मीडिया के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। भूंकप की तीव्रता 7.3 मापी गयी है। भूकंप का केंद्र इराकी कस्बे हलबजा से दक्षिण-पश्चिम में करीब 32 किलोमीटर दूर था।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने आपात सेवा के अधिकारियों के हवाले से कहा कि शरपोल-ए-जाहाब शहर में कई लोग मारे गये हैं। यह शहर इराक-ईरान की सीमा पर है, जो भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित बताया जा रहा है।

भूकंप के कारण कई जगहों पर बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गई है। ईरान ने तीन दिनों के लिए शोक की घोषणा की है।

और पढ़ेंः अफगानिस्तान: कांधार में पुलिस पोस्ट पर हमला, 40 तालिबानी ढेर

Source : News Nation Bureau

Iran Earthquake iraq earthquake injured Kurdistan World News earthquake death toll Tehran qasre shirin iraq earthquake Baghdad news in hind Iraniraq earthquake death toll kurdistan earthquake Iraniraq earthquake iraq quake injured
      
Advertisment