हिंदूकुश पहाड़ी समेत उत्तरी पाकिस्तान में भूकंप के झटके, 5.2 रही तीव्रता

अफगानिस्तान के हिंदूकुश पहाड़ पर भूकंप आया जिसके झटके उत्तरी पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
हिंदूकुश पहाड़ी समेत उत्तरी पाकिस्तान में भूकंप के झटके, 5.2 रही तीव्रता

भूकंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अफगानिस्तान के हिंदूकुश पहाड़ पर भूकंप आया जिसके झटके उत्तरी पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।

Advertisment

जानकारी के अनुसार यूएस जियोलोजिकल सर्वे के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 5.2 थी, वहीं पाकिस्तान मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.9 नापी गई है जिसका केंद्र अफगानिस्तान की हिंदुकुश पहाड़ श्रृंखला थी।

यूएसजीएस के अनुसार भूकंप जमीन से करीब 101 किलोमीटर नीचे आया था।

और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सभी महिलाएं झूठी

भूकंप के झटके अफगानिस्तान के बॉर्डर के इलाकों में महसूस किए गए इसके साथ ही पाकिस्तान में लाहौर और पाकिस्तानी पंजाब के कई इलाकों में भी लोगों ने झटके महसूस किए।

हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल के हानि की सूचना नहीं आई है।

बता दें कि उत्तरी पाकिस्तान में पहले भी भूकंप की वजह से भीषण तबाही देखने को मिली थी। 2005 में यहां पर आए भूकंप में हजारों लोगों की मौत हुई थी।

और पढ़ें: अमेरिका की उत्तर कोरिया को चेतावनी, जेम्स मैटिस ने कहा- परमाणु हमले का करारा जवाब देंगे

Source : News Nation Bureau

northern Pakistan earthquake mountain range pakistan afghan
      
Advertisment