पेरू में भूकंप के तगड़े झटके, 8 रही तीव्रता, जानमाल का नुकसान नहीं

रविवार सुबह भारत के कई राज्यों समेत दोपहर को पेरू में भूकंप का एक बड़ा झटका महसूस किया गया. भारतीय झटके तो कमजोर थे, लेकिन पेरू भूकंप की तीव्रता रिचर स्केल पर 8 आंकी गई.

रविवार सुबह भारत के कई राज्यों समेत दोपहर को पेरू में भूकंप का एक बड़ा झटका महसूस किया गया. भारतीय झटके तो कमजोर थे, लेकिन पेरू भूकंप की तीव्रता रिचर स्केल पर 8 आंकी गई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
पेरू में भूकंप के तगड़े झटके, 8 रही तीव्रता, जानमाल का नुकसान नहीं

सांकेतिक चित्र

पेरू में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं. यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 8.0 रही है. भूकंप का केंद्र मोयोबाम्बा शहर से पूर्व में 180 किमी दूर और जमीन के 105 किमी नीचे था. अब तक किसी तरह के जानमान के नुकसान की खबर नहीं हैं. इसके पहले मई के पहले सप्ताह में भी पेरू में भूकंप के झटके लगे थे.

Advertisment

रविवार को दूसरा भूकंप
गौरतलब है कि यह रविवार सुबह का दूसरा भूकंप है. इससे पहले सुबह करीब 10.40 बजे पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पश्चिम बंगाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 आंकी गई.

Source : News Nation Bureau

Bihar INDIA earthquake भारत Jharkhand Bengal भूकंप Richter Scale Peru Tremors 8 Magnitude पेरू
      
Advertisment