इंडोनेशिया के ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत में मंगलवार को रिक्टर पैमाने 6.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे सुनामी आने की आशंका नहीं है. देश के मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी. एजेंसी ने कहा कि किसी तरह के नुकसान होने की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं आई है. मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी के प्रभारी अधिकारी अजीज सुगियारसो ने कहा कि भूकंप का केंद्र प्रांत के सुंबा बरात जिले के दक्षिण-पश्चिम में 103 किलोमीटर दूर और समुद्र तल के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था.
उन्होंने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "इस भूकंप से सुनामी आने का कोई संकेत नहीं है, इसलिए हमने इसके लिए चेतावनी जारी नहीं की." उन्होंने आगे कहा, "हमें भूकंप से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है." अधिकारी ने कहा कि भूकंप के नौ मिनट बाद, प्रांत में 5.2 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया.
पिछले साल के अंत में इंडोनेशिया में भूकंप की वजह से सुनामी आया है.इंडोनेशिया में भूकंप से अबतक 1,234 के करीब मरनेवालों की संख्या पहुंच गई है. 48,000 लोग बेघर हुए हैं. सुलावेसी द्वीप का प्रमुख शहर पालू और भूकंप के केंद्र के पास स्थित डोंगाला शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. बड़ी संख्या में अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. पिछले साल 29 सितंबर को इंडोनेशिया में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे. जिसके बाद पालु शहर समुद्र में 2 मीटर तक ऊंची लहरें उठीं.
Source : IANS