भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, तबाही में 280 लोगों की मौत

भूकंप ने अफगानिस्तान ने भयंकर तबाही मचाई है. सुबह-सुबह आए भूकंप में यहां पर 280 लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए थे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
earthquake

earthquake in afghanistan( Photo Credit : file photo)

अफगानिस्तान (Afghanistan) में बुधवार सुबह तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप में 280 लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप के ये झटके पाकिस्तान (Pakistan) में भी महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल (Rector Scale) पर भूकंप की तीव्रता 6.1 तक मापी गई. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था. भूकंप की अधिकमत तीव्रता के बारे में पता नहीं चल सका है. हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से ज्यादा खतरनाक माना गया है. अफगानिस्तान में आया भूकंप इससे कुछ ही कम तीव्रता वाला था.

Advertisment

पाकिस्तान के कई शहरों में महसूस हुए भूकंप के झटके 

पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, भूकंप के झटके वहां इस्लामाबाद (Islamabad) सहित बाकी शहरों में भी महसूस हुए. सोशल मीडिया (Social media) पर भूकंप की बातें हो रही हैं. लोगों ने लिखा कि भूकंप के ये झटके मात्र कुछ सेकेंड के थे. इस दौरान लोग डरकर घर के बाहर की तरफ दौड़े. इससे पहले शुक्रवार को भी इस तरह के झटके महसूस किए गए थे. इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में भी ये झटके महसूस किए गए थे. ये झटके फैसलाबाद, एबटाबाद, स्वात, बुनेर, कोहाट और मलकांडी में भी महसूस हुए.

HIGHLIGHTS

  • रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 तक मापी गई
  • भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था
  • भूकंप की अधिकमत तीव्रता के बारे में पता नहीं चल सका है

Source : News Nation Bureau

अफगानिस्तान भूकंप से थर्राया Earthquake in Afghanistan afghanistan
      
Advertisment