इराक-ईरान में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, 361 लोग घायल

भूकंप के झटके इराक की राजधानी बगदाद और कई प्रांतों में भी महसूस किए गए.

भूकंप के झटके इराक की राजधानी बगदाद और कई प्रांतों में भी महसूस किए गए.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
इराक-ईरान में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, 361 लोग घायल

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इराक और ईरान के बीच सीमावर्ती क्षेत्र पर रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इराक की राजधानी बगदाद और कई प्रांतों में भी महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र कसेर शिरिन सीमावर्ती क्षेत्र में रहा. खबरों की मानें तो ईरान की फार्स समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि इराक की सीमा से सेट ईरान में भूकंप में 361 लोग घायल हुए हैं. फार्स के मुताबिक, सारपोल-ए-जहाब और कसेर-ए-शिरिन के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इमारतें नष्ट हो गई हैं. कई घरों की दीवारें ढह गई. ईरान के आईआरएनए ने बताया कि कुछ प्रभावित क्षेत्रों के स्थानीय लोग डरकर सड़कों पर निकल आए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भूकंप प्रभावित इंडोनेशिया के राहत अभियान से जुड़ी भारतीय वायुसेना

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके बगदाद तक महसूस किए गए. लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप के वीडियो भी शेयर किए हैं. बगदाद में लोगों का कहना है कि भूकंप के झटके लगभग एक मिनट तक महसूस किए गए. कई इराकी प्रांतों विशेष रूप से पूर्वी प्रांत दियाला मे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Source : IANS

iran Iraq Iran earth quake 6.3 magnitude earthquake
Advertisment