भूकंप के झटकों से कांपा इंडोनेशिया, 10 लोगों की मौत, गिरी कई इमारतें

इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटक स्थल लंबोक द्वीप में रविवार सुबह आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में 10 लोगों के मरने की खबर है जबकि 40 घायल हैं।

इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटक स्थल लंबोक द्वीप में रविवार सुबह आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में 10 लोगों के मरने की खबर है जबकि 40 घायल हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
भूकंप के झटकों से कांपा इंडोनेशिया, 10 लोगों की मौत, गिरी कई इमारतें

भूकंप के झटकों से कांपा इंडोनेशिया

इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटक स्थल लंबोक द्वीप में रविवार सुबह आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में 10 लोगों के मरने की खबर है जबकि 40 घायल हैं। 

Advertisment

भूकंप के कारण कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं।

'द गार्डियन' की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप सुबह 6.47 बजे आया और इसका केंद्र लंबोक के मताराम से 50 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित था जिसकी आबादी 3,19,000 है। 

लोकप्रिय गिली द्वीपसमूह रिसॉर्ट्स के प्रवेश द्वार सेन्गगिगी में भी पर्यटकों ने भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए। 

एक पर्यटक ने बताया कि मैं होटल में सोया था कि अचानक भूकंप के झटकों से मेरी नींद खुली और मैं तुरंत अपने बेड से हट गया ताकि मेरे सिर पर कुछ आकर न गिर जाए। 

मौसम व जलवायु विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के चार घंटों के बाद द्वीप में 66 ऑफ्टरशॉक महसूस किए और बाली में भूकंप के झटके दर्ज किए गए।

एजेंसी ने मृतकों के आंकड़े की पुष्टि कर दी है कि बताया कि 40 लोग घायल हैं। दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

और पढ़ें| पुणे: मदरसे में यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार मौलाना को 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

Source : IANS

indonesia earthquake
      
Advertisment