/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/22/earthquake-62.jpg)
Earthquake ( Photo Credit : Social Media)
Earthquake: रविवार सुबह बिहार से लेकर नेपाल तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेपाल में इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तो वहीं बिहार की धरती 5.3 की तीव्रता से हिली. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र काठमांडू से लगभग 55 किमी (35 मील) पश्चिम में धाडिंग में था. वहीं बिहार की राजधानी पटना और गोपालगंज समेत राज्य के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिस वक्त भूकंप आया तब ज्यादातर लोग सो रहे थे, लेकिन जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए लोगों की नींद खुल गई और वह अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: देश के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं नए रेट
सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
बिहार में सुबह 7.24 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके पटना, गोपालगंज, मोतिहारी, छपरा, बगहा और सिवान में महसूस किए गए. फिलहाल इस भूकंप के किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास 10 किमी की गहराई में था.
An earthquake of magnitude 5.3 strikes Nepal: National Center for Seismology pic.twitter.com/J5lyp8RLuh
— ANI (@ANI) October 22, 2023
16 अक्टूबर को भी आया था नेपाल में भूकंप
बता दें कि हाल के दिनों में भारत और नेपाल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 16 अक्टूबर को भी नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई थी. उससे पहले 3 अक्टूबर की दोपहर 2.40 बजे भी नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप आया था. तब यूपी, बिहार और दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के कई राज्यों में इस भूकंप को महसूस किया गया था. इसके अलावा नेपाल में 17 तारीख को आधे घंटे में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी थी.
ये भी पढ़ें: Cyclone Tej Update: आज भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है 'तेज', यहां मचा सकता है तबाही
HIGHLIGHTS
- बिहार से नेपाल तक महसूस किए गए भूकंप के झटके
- रविवार सुबह 1.24 बजे कांपी धरती
- नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास था भूकंप का केंद्र
Source : News Nation Bureau