Advertisment

दुबई: बहुमंजिला इमारत टॉर्च टावर में लगी भीषण आग

दुबई की गगनचुंबी इमारत मरीना टॉर्च टावर में एक बार फिर भीषण आग लग गई।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
दुबई: बहुमंजिला इमारत टॉर्च टावर में लगी भीषण आग

दुबई टॉर्च टॉवर (फाइल फोटो)

Advertisment

दुबई की गगनचुंबी इमारत मरीना टॉर्च टावर में एक बार फिर भीषण आग लग गई। 1,105 फीट ऊंचे 79 मंजिले इस टावर में स्थानीय समय अनुसार सुबह एक बजे के करीब भीषण आग लग गई थी। जलती हुई इमारत से बाहर आती आग की लपटों को दूर से ही देखा जा सकता है। बता दें कि टॉर्च टावर में आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले 2015 में आसमान छूती इमारत भीषण आग लगने के कारण तबाह हो गई थी। टॉर्च टावर का निर्माण 2011 में हुआ था।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने के बाद इमारत को तुरंत खाली करवा दिया गया था। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है। इस आग से इमारत को नुकसान पहुंचा है और लोगों को सुरक्षित इमारत से निकाल लिया गया है। आग लगने के बाद इमारत के मलबे आस-पास गिरने लगे। आग लगने के बाद लोग डरे हुए है। 

एक प्रत्यक्षदर्शी के अुनसार, उसे लगता है कि आग ने 30 से 40 मंजिलों में चपेट में लिया। पार्किंग में खड़ी दो कारों में भी मलबा गिरने से आग लग गई। सीएनएन के मुताबिक, टॉर्च टावर में फरवरी 2015 में भी भीषण आग लगी थी।

इमारत डेवेलपर सेलेक्ट ग्रुप के अनुसार, टॉर्च टावर 2011 में बनकर तैयार हुई थी और तब यह दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत थी।

और पढ़ें: भारत की आपत्तियों को दरकिनार कर PoK में सिंधु नदी पर पाकिस्तान ने शुरू किया बांध निर्माण, चीन कर रहा है फंडिंग

टॉर्च टावर:

  • 79 मंजिला इमारत 2011 में बनाया गया था।
  • स्काईस्क्रेपर सेंटर के मुताबिक टॉर्च टावर दुनिया की 32वीं सबसे बड़ी ईमारत है।
  • टॉर्च टावर में 676 अपार्टमेंट है। दो बैडरूम फ्लैट की कीमत 5,00,000 डॉलर है।

और पढ़ें: आतंकी हाफिज सईद बना सकता है राजनीतिक पार्टी

Source : News Nation Bureau

Dubai marina torch tower torch tower fire
Advertisment
Advertisment
Advertisment