सऊदी अरब हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला, चारों तरफ मचा हड़कंप...

अफगानिस्तान में गंभीर हो चले हालातों के बीच सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला हुआ है, जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Saudi Arabian airport

Saudi Arabian airport( Photo Credit : the arab weekly)

अफगानिस्तान में गंभीर हो चले हालातों के बीच सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला हुआ है, जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके साथ ही इस दुर्घटना में एक यात्री विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया है. सऊदी अरब की आधिकारिक मीडिया के अनुसार यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ जारी जंग में अब सऊदी अरब के एक हवाई अड्डे को टारगेट किया गया है. आपको बता दें कि यमन में सऊदी अरब और हूती विद्रोही के बीच जंग चल रही है. न्यूज एजेंसी एपी से मिली जानकारी के अनुसार इस ड्रोन अटैक की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. पिछले 24 घंटे के भीतर यह यहां हुआ दूसरा हमला है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Closing Bell 31 Aug 2021: रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 17,000 के ऊपर

दरअसल, सऊदी नेतृत्व यमन में ईरान समर्थित शिया विद्रोहियों से जंग लड़ रहा है. सऊदी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने ड्रोन हमले को लेकर अभी तक विस्तारपूर्वक जानकारी नहीं दी है. इसके साथ ही हमले में हताहत होने वाले लोगों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. सेना की ओर से बस इतना कहा गया है कि सुरक्षाबलों ने विस्फोटक ड्रोन को रोक दिया था. 2015 से सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन से लड़ाई लड़ रहे यमन के हूती विद्रोहियों ने अब सऊदी के सैन्य समेत अन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि हूती विद्रोहियों के टारगेट पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स भी हैं. 

यह भी पढ़ें : आयरलैंड में जुलाई में विदेशी यात्री आगमन में 138 प्रतिशत से ऊपर हुई बढोत्तरी

आपको बता दें कि इससे पहले 15 अगस्त को यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन से संबंधित एक 'अमेरिका निर्मित जासूसी ड्रोन' को मार गिराया, जब यह मध्य प्रांत मारिब में मंडरा रहा था. हाउती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने शनिवार को प्रवक्ता येह्या सरिया के हवाले से कहा, 'हमारे बलों ने मेदघल जिले में जासूसी ड्रोन को मार गिराया.' 12 अगस्त को, गठबंधन द्वारा समर्थित यमनी सरकार की सेना ने विद्रोहियों के साथ घातक लड़ाई के बाद, मेरिब केंद्रीय शहर से लगभग 18 किमी पश्चिम में अल-कसराह क्षेत्र को जोड़ने वाले राजमार्ग पर कब्जा कर लिया और मेडगल के उत्तर-पश्चिमी जिले को सुरक्षित कर लिया.

Source : News Nation Bureau

drone attack Saudi Arabia Saudi Arabia government Saudi Arabian airport Houthi Yemen
      
Advertisment