/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/07/baghdad-attack-26.jpg)
iraqi pm mustafa al kadhimi( Photo Credit : Twitter)
इराक के बगदाद में आज सुबह एक हमले में इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कादिमी (Mustafa Al-Kadhimi) को निशाना बनाया गया है. और ये हमला उनके आवास पर ड्रोन से किया गया है. इस हमले की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) ने अल अरबिया के हवाले से दी है. जिसमें बताया गया है कि इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कादिमी (Mustafa Al-Kadhimi) रविवार सुबह ड्रोन हमले (Drone Attack) में बाल-बाल बचे हैं. इराकी सेना के अनुसार ड्रोन (Drone) विस्फोटक से भरा हुआ था. और इराक के प्रधानमंत्री की हत्या के इरादे से हमला करने आया था. जिसे हमने सफल नहीं होने दिया. इस हमले में प्रधानमंत्री (Mustafa Al-Kadhimi) बिल्कुल ठीक हैं, उन्हें कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.
Injuries reported after drone attack on Iraqi PM Mustafa al-Kadhimi's residence in Baghdad: Al Arabiya
— ANI (@ANI) November 7, 2021
हमला होने के बाद इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कादिमी (Mustafa Al-Kadhimi) ने सभी से शांति और संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ऐसे हमले मुझे कमजोर नहीं करेंगे. मैं इराक और इराक के लोगों के लिए काम करता आया हूं और करता रहूंगा. मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैं इराक के लिए सभी से शांति और संयम रखने की अपील करता हूं.
كنت ومازلت مشروع فداء للعراق وشعب العراق، صواريخ الغدر لن تثبط عزيمة المؤمنين، ولن تهتز شعرة في ثبات وإصرار قواتنا الأمنية البطلة على حفظ أمن الناس وإحقاق الحق ووضع القانون في نصابه.
أنا بخير والحمد لله، وسط شعبي، وأدعو إلى التهدئة وضبط النفس من الجميع، من أجل العراق.— Mustafa Al-Kadhimi مصطفى الكاظمي (@MAKadhimi) November 7, 2021
अगर हमले की बात करें तो इसकी किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. आपको बताते चलें कि पिछले साल अल-कादिमी ने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था जो कि एक पूर्व इंटेलीजेंस चीफ रह चुके हैं. साथ ही इराक के सुरक्षा बलों ने पिछले महीने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के सहायक सामी जसीम को पकड़ा था. और जब ये पकड़ा था तब प्रधानमंत्री अल-कादिमी ने ही इसकी जानकारी दी थी.
HIGHLIGHTS
- इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कादिमी को निशाना बनाया गया
- हमला उनके आवास पर ड्रोन से किया गया
- हमले में प्रधानमंत्री बिल्कुल ठीक हैं
Source : News Nation Bureau