Italy: ड्राइवर को आया इतना गुस्सा कि स्कूल बस में लगा दी आग, बाल- बाल बचे बच्चे

बच्चों को बस के पीछे की खिड़की को तोड़कर बचा लिया गया. इस घटना में कोई बुरी तरह से घायल नहीं हुआ.

बच्चों को बस के पीछे की खिड़की को तोड़कर बचा लिया गया. इस घटना में कोई बुरी तरह से घायल नहीं हुआ.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Italy: ड्राइवर को आया इतना गुस्सा कि स्कूल बस में लगा दी आग, बाल- बाल बचे बच्चे

(Photo Credit - Reuters)

इटली के स्कूली बच्चों को एक ऐसे हादसे का सामना करना पड़ा जो उनके लिए उस उम्र में देखना ठीक नहीं था. इटली में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस का उसके ड्राइवर ने अपहरण कर लिया और इटली के मिलान के निकट उसमें आग लगा दी. बस में कुल 51 स्कूली बच्चे सवार थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चों को बस के पीछे की खिड़की को तोड़कर बचा लिया गया. इस घटना में कोई बुरी तरह से घायल नहीं हुआ. 47 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. ड्राइवर मूल रूप से सेनेगल का रहने वाला है. चालक ने कथित तौर पर धमकी दी थी कि कोई भी जिंदा नहीं बचेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: समझौता ब्‍लास्‍ट केस में असीमानंद समेत चारों आरोपियों के बरी होने पर भड़का पाकिस्‍तान

मिलान के मुख्य अभियोजक फ्रांसेस्को ग्रीको ने बताया कि यह एक चमत्कार है, यह एक नरसंहार हो सकता था. बस में सवार एक शिक्षक ने कहा कि संदिग्ध इटली की प्रवासी नीति को लेकर नाराज लग रहा था.

यह भी पढ़ें: मस्जिद हमले के बाद न्यूजीलैंड में सेमी-ऑटोमेटिक राइफलों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश

जब संदिग्ध स्कूल बस में चाकू लेकर बच्चों को डरा रहा था तो एक लड़के ने अपने माता-पिता को कॉल किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रोल बस के चारों तरफ छिड़क दिया गया था, लेकिन पुलिस बस के पिछले खिड़की को तोड़कर बच्चों को आग की लपटों में फंसने से पहले बचा लिया.

Source : IANS

school children Rome Italy school bus Kidnapped and put fire Italy school bus italy school bus on fire driver kidnapped the bus in italy
      
Advertisment