logo-image

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आवास व्हाइट हाउस में बम की अफवाह से उड़े अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों के होश

अमेरिका में व्हाइट हाउस की एक जांच चौकी के पास शनिवार देर रात एक कार अचानक पहुंच गई, जिसके चालक ने उसमें बम होने का दावा किया।

Updated on: 19 Mar 2017, 02:29 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका में व्हाइट हाउस की एक जांच चौकी के पास शनिवार देर रात एक कार अचानक पहुंच गई, जिसके चालक ने उसमें बम होने का दावा किया। 'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अमेरिका में व्हाइट हाउस राष्ट्रपति का सरकारी निवास होता है।

हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वाहन में कोई उपकरण मिला या नहीं, पर व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। वाहन की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का निर्णय, पंजाब में 450 शराब की दुकानें होंगी बंद

व्हाइट हाउस के चारों ओर सड़कों को बंद कर दिया गया है। अभी रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपित हैं। ट्रंप मुस्लिम देशों के खिलाफ लिए गए फैसलों के बाद से विवादों में हैं।

ये भी पढ़ें: जब योगी आदित्यनाथ लोकसभा में फूट फूटकर रोए थे, वायरल हो रहा है वीडियो