अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के Hush Money Case में दोषी पाए जाने के बाद उनके समर्थकों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है. इसी बीच अब ट्रम्प के समर्थकों ने अमेरिका में दंगे और सामूहिक हत्या की धमकी दे डाली है. दक्षिणपंथी सोशल नेटवर्क पर ट्रम्प के समर्थकों ने लिखा कि, "किसी को कैदी मत बनाओ." जबकि दूसरे ने लिंचिंग का जिक्र करते हुए कहा, "बस उन्हें रस्सी दे दो." एक अन्या यूजर ने लिखा कि, "अब बातचीत का समय चला गया.. उन्हें अदालत के बाहर झूलने दीजिए."
कई रिपब्लिकन पब्लिक फिगर ने ट्रंप पर कोर्ट के फैसले को "धांधली" "भ्रष्ट" "हास्यास्पद," और "बेकार" करार दिया है.
गौरतलब है कि, दक्षिणपंथी सोशल नेटवर्क पर शेयर हो रहे कुछ पोस्ट में कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है. उनमें से एक में "शॉर्ट ड्रॉप्स" का आह्वान किया गया था - जिसमें ट्रम्प के मुकदमे की देखरेख करने वाले व्यक्तियों की फांसी की सजा का जिक्र था.
ऐसे ही एक ओर पोस्ट में हेलीकॉप्टर इमोजी के साथ "शॉर्ट वॉक और लांग ड्रॉप्स" जैसे वाक्यों का इस्तेमाल किया गया था, जो शायद "मौत की उड़ान" का जिक्र कर रहे थे.
गौरतलब है कि, कथित तौर पर यह शब्द चिली और अर्जेंटीना में दक्षिणपंथी नेताओं द्वारा अपने विरोधियों को मौत की सजा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
खबर अभी अपडेट की जा रही है...
Source(News Nation Bureau)