अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नामित प्रमुख खुफिया डैन कोट्स ने बताया कि वो भारत के एक साथ 100 से अधिक सैटेलाइट प्रक्षेपित करने को लेकर हैरान हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका पीछे रहना बर्दाश्त नहीं कर सकता है।
पूर्व सीनेटर कोट्स ने मंगलवार को सांसदों से कहा, 'मैं यह पढ़कर हैरान रह गया कि भारत ने एक राकेट से एक साथ 104 सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में भेजा।'
उन्होंने यह बात नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक पद पर अपनी नियुक्ति की सुनवाई के दौरान कही। अगर इस पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी मिल जाती है तो वह सीआइए समेत अमेरिका की सभी प्रमुख खुफिया एजेंसियों के प्रमुख होंगे।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय के घर पर फेंके गये अंडे, लिखा- तुम्हें यहां रहने का हक नहीं
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 15 फरवरी को सफलतापूर्वक पीएसएलवी से रिकार्ड 104 उपग्रह प्रक्षेपित किए थे। इन्हें आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से भेजा गया था। इनमें 101 विदेशी सैटेलाइट थे। इसमें अकेले अमेरिका के ही 96 उपग्रह थे।
इसरो ने एक साथ इतने उपग्रह छोड़कर 2014 में रूस के 37 उपग्रह और 2013 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के 29 उपग्रह प्रक्षेपित करने के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने भारतीय की बचाने के लिए जान जोखिम में डालने वाले अमेरिकी की तारीफ की
Source : News Nation Bureau