ट्रंप के वकील ने होम इक्विटी फंड से किया था पोर्न स्टार को भुगतान

ट्रंप के वकील ने इसकी भी पुष्टि की कि उन्होंने स्टरेमी डेनियल्स के नाम से मशहूर पोर्न स्टार स्टेफेनी क्लिफोर्ड को भुगतान संबंधी बातचीत के लिए अपने ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के ईमेल खाते का उपयोग किया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ट्रंप के वकील ने होम इक्विटी फंड से किया था पोर्न स्टार को भुगतान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (आईएएनएस)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी अधिवक्ता ने ट्रंप की तरफ से पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने के लिए अपनी होम इक्विटी फंड का उपयोग किया था। उन्होंने यह जानकारी सीएनएन को दी।

Advertisment

ट्रंप के अधिवक्ता कोहेन ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार के दौरान बताया, 'वह रुपये मेरे होम इक्विटी लाइन से उसी बैंक में मेरे एलसीसी खाते में स्थानांतरित किए गए थे।'

ट्रंप के वकील ने इसकी भी पुष्टि की कि उन्होंने स्टरेमी डेनियल्स के नाम से मशहूर पोर्न स्टार स्टेफेनी क्लिफोर्ड को भुगतान संबंधी बातचीत के लिए अपने ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के ईमेल खाते का उपयोग किया था।

क्लिफोर्ड ने ट्रंप पर राष्ट्रपति कार्यकाल से पहले उनके साथ संबंध होने का आरोप लगाया था।

क्लिफोर्ड की अधिवक्ता मिशेल एवेनेटी ने शुक्रवार को सीएनएन को एक ईमेल खाते की जानकारी दी जिसमें कोहेन ने डेनियल के पूर्व अधिवक्ता कीथ डेविडसन को भुगतान की पुष्टि की थी।

और पढ़ें- हिंद महासागर में चीन का दबदबा घटाने के लिए साथ काम करेंगे भारत-फ्रांस

ईमेल में कोहेन का निजी ईमेल खाता तथा ट्रंपओआरजीडॉटकॉम, दोनों का उपयोग हुआ था।

भुगतान की पुष्टि कोहेन से 'फर्स्ट रिपब्लिक बैंक' के एक अधिकारी ने की थी।

कोहेन ने बाद में इसकी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह निजी मामलों के लिए भी लगातार अपने व्यावसायिक ईमेल खाते का उपयोग करते थे।

उन्होंने कहा, 'मैं इस ईमेल खाते का उपयोग ट्रंप के व्यावसायिक ईमेल करने के साथ-साथ अपने परिवार, दोस्तों से बात करने के लिए भी करता रहता था।'

और पढ़ें- नोटबंदी पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- मैं होता पीएम तो कूड़े में फेक देता फ़ाइल

एमएसएनबीसी से बात करते हुए एवनेती ने कहा कि कोहेन द्वारा भुगतान के लिए व्यावसायिक ईमेल का उपयोग करना यह संकेत देता है कि क्लिफोर्ड को भुगतान के समय वह ट्रंप के कानूनी सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे।

सीएनएन की रपट के अनुसार बुधवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सांडर्स ने कहा कि इस मामले में फैसला ट्रंप के पक्ष में हुआ था।

क्लिफोर्ड ने मंगलवार को ट्रंप के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया कि कथित संबंधों को लेकर ट्रंप ने कभी किसी गुप्त समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया तो समझौता बेकार है।

और पढ़ें- माणिक सरकार पर बीजेपी का हमला, कहा- क्वार्टर की ठीक से करें सफाई, निकला था नरकंकाल

Source : IANS

Donald Trump United States Stormy Daniels Porn Star
      
Advertisment