डोनाल्ड ट्रंप के 8 ऐसे बयान जो बनाते है उन्हें 'विवादित'

ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। आइए जानते हैं उनके 8 ऐसे बयान जो उन्हें विवादित ट्रंप बनाता है।

ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। आइए जानते हैं उनके 8 ऐसे बयान जो उन्हें विवादित ट्रंप बनाता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप के 8 ऐसे बयान जो बनाते है उन्हें 'विवादित'

डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने बतौर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर अपने शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले कहा है कि वह अमेरिका को एकजुट करेंगे। ट्रंप आज शपथ लेंगे। ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। आइए जानते हैं उनके 8 ऐसे बयान जो उन्हें विवादित ट्रंप बनाता है।

Advertisment

1-'मैं मुस्लिमों के अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह बैन लगाने की मांग करता हूं।' (अमेरिका को आतंकवाद के खतरे से बचाने के बारे में बयान)

2-अगर हिलेरी क्लिंटन अपने पति को संतुष्ट नहीं कर सकतीं, तो उन्हें कैसे लगता है कि वे अमेरिका को संतुष्ट कर सकती हैं?

3-भद्दी टिप्पणियां करने के मामले में उन्होंने अपनी बेटी को भी नहीं बख्शा और उसके बारे में कहा वह मुझे कामुक लगती है।

4-हम इंटरनेट की वजह से बहुत से लोगों को खो रहे हैं, और हमें कुछ करने की जरूरत है। शायद कुछ हद तक, इंटरनेट को बंद करना होगा। कुछ लोग कहेंगे, बोलेने की आजादी, बोलने की आजादी। ये मूर्ख लोग हैं।

5- 'मेरे शरीर में एक भी नस्लवादी हड्डी नहीं है।'

6-'जब 2011 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला हुआ था तो न्यू जर्सी में हजारों मुस्लिम जश्न मना रहे थे'

7-‘मैंने बहुत पहले ही कहा था कि नाटो की बहुत सारी समस्याएं हैं. पहली समस्या तो यह है कि यह अप्रासंगिक हो चुका है, क्योंकि कई साल पहले इसे तैयार किया गया था.'

8-एच-1बी वीज़ा धारकों को अमरीकी कामगारों की जगह नहीं लेने दुंगा।

Source : News Nation Bureau

Donald Trump US
Advertisment